UPSC Topper: मां चलाती थीं NGO, बेटे ने ठाना था कुछ बड़ा… UPSC में मारी ऐसी बाजी कि हर ओर हो रहा चर्चा

Last Updated:April 23, 2025, 17:15 IST
UPSC Topper: जयपुर के रिदम कटारिया ने UPSC 2024 में 370वीं रैंक हासिल की. मां शिल्पी शाह, एक शिक्षक और समाजसेविका, उनकी प्रेरणा रहीं. रिदम ने कठिन परिस्थितियों में मेहनत कर यह सफलता पाई और जनसेवा का संकल्प लिया…और पढ़ेंX
शिल्पी शाह ग़रीब बच्चों की शिक्षा के लिए NGO चलाती हैं।
अंकित राजपूत/ जयपुर- जयपुर के 26 वर्षीय रिदम कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 370वीं रैंक हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है. रिदम ने अपने इस सफर का श्रेय पूरी तरह अपनी मां शिल्पी शाह को दिया है, जो एक स्कूल टीचर और समाज सेविका हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में मां के सपनों को बेटे ने किया साकारशिल्पी शाह वर्तमान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन घाटगेट, जयपुर में शिक्षिका हैं. वे “शिल्प सृजन” नामक एनजीओ के माध्यम से गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही हैं। उनका सपना था कि उनका बेटा शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अधिकारी बनकर काम करे.
सपनों को पूरा करने के लिए छोड़ा सब कुछरिदम कटारिया ने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए दो साल दिल्ली में रहकर कड़ी मेहनत की. वह बताते हैं कि उन्होंने लखनऊ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई मां के कहने पर ही की. ताकि वह कानून के जरिए लोगों की मदद कर सकें.
संघर्ष से सफलता तक का सफररिदम के पिता का निधन 2017 में हार्ट अटैक से हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हर मोड़ पर साथ दिया. रिदम की प्रारंभिक शिक्षा सिरोही जिले के शिवगंज से हुई और आगे की पढ़ाई जयपुर के सुबोध और जयश्री पेडीवाल स्कूल से पूरी की.
रिदम की रुचियां और आगे का लक्ष्यरिदम को ट्रैवलिंग और किताबें पढ़ने का शौक है. अब उनका लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करना है. मां की प्रेरणा और अपने जज्बे से रिदम ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और समर्पण से कुछ भी संभव है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 17:15 IST
homerajasthan
मां चलाती थीं NGO, बेटे ने ठाना था कुछ बड़ा… UPSC में मारी ऐसी बाजी कि हर ओर