Urban Company IPO : इस आईपीओ पर बरसा पैसा, हर शेयर पर दिख रहा 40 रुपये मुनाफा, बोली लगाने का आज आखिरी दिन

Last Updated:September 12, 2025, 12:57 IST
Urban Company IPO : अर्बन कंपनी आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है. शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को हो सकता है और 17 सितंबर को अर्बन कंपनी दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकती है.
ख़बरें फटाफट
अर्बन कंपनी के आईपीओ के तहत 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गउ हैं.
नई दिल्ली. होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में लोग दबाकर पैसा लगा रहे हैं. गुरुवार यानी बिडिंग के दूसरे दिन इस इश्यू को 9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ को 10.67 करोड़ शेयरों के मुकाबले 96.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) के लिए आरक्षित हिस्सा 18.22 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 17.68 गुना तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.48 गुना भर चुका है. अर्बन कंपनी आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है.
अर्बन कंपनी आईपीओ का जीएमपी (Urban Company IPO GMP) भी लगातार बढ रहा है और अब यह 40 रुपये हो चुका है. अर्बन कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी नए शेयरों की बिक्री से 472 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि मौजूदा निवेशक 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 14,790 करोड़ रुपये आंका गया है.
103 रुपये है अपर प्राइस बैंड
अर्बन कंपनी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक अर्बन कंपनी के आईपीओ में 145 शेयरों और उसके मल्टीपल के लॉट में आवेदन कर सकते हैं. खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम ₹14935 खर्च करने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को हो सकता है और 17 सितंबर को अर्बन कंपनी दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकती हैं.
एंकर बुक में इन्होंने लगाया पैसा
सिटीग्रुप ग्लोबल, गोल्डमैन सॉक्स, सिंगापुर सरकार, अशोका व्हाइटओक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा, अमुंडी फंड्स, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, स्टेडव्यू कैपिटल और स्टीनबर्ग इंडिया जैसे बड़े वैश्विक निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की है.
अर्बन कंपनी प्रोफाइल
2014 में स्थापित अर्बन कंपनी आज भारत का सबसे बड़ा टेक-एनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस है. कंपनी की सेवाएं केवल भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर समेत 51 शहरों में उपलब्ध हैं. इसके पोर्टफोलियो में क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी और वेलनेस, और अप्लायंसेज रिपेयर जैसी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 12, 2025, 12:57 IST
homebusiness
इस आईपीओ में जमकर पैसा लगा रहे लोग, हर शेयर पर दिख रहा 40 रुपये मुनाफा



