Business

Urban Company IPO : इस IPO ने ग्रे मार्केट में काटा गदर, 2 दिन बाद खुलेगा, बड़े-बड़े लोग पहले ही लगा चुके पैसा

नई दिल्‍ली. होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर यानी परसों खुलेगा. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. अर्बन कंपनी के आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचाए हुए है और 27 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी में आईपीओ आने से पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) म्यूचुअल फंड, प्रोसूस (Prosus), एलेवेशन कैपिटल (Elevation Capital) और परमिरा (Permira) जैसे बड़े नामों ने कंपनी में तगड़ा निवेश किया है. इन सभी ने आईपीओ के अपर बैंड ₹103 पर ही शेयर खरीदे हैं.

अर्बन कंपनी का आईपीओ परसों यानी 10 सितंबर को खुलेगा और निवेशक 12 सितंबर तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 9 सितंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक अर्बन कंपनी के आईपीओ में 145 शेयरों और उसके मल्टीपल के लॉट में आवेदन कर सकते हैं. खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम ₹14935 खर्च करने होंगे.

1428 करोड़ का ऑफर फॉर सेल

अर्बन कंपनी के आईपीओ के तहत 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 1428 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जो निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, उनमें एक्सेल इंडिया और एलेवेशन कैपिटल, बेस्सेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड V प्रा. लि. और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं.

अर्बन कंपनी आईपीओ जीएमपी

अर्बन कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में खूब समर्थन मिल रहा है. आईपीओ मार्केट पर नजर रखनी वाली वेबसाइट आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार, मंगलवार 10 सितंबर को अर्बन मार्केट आईपीओ का जीएमपी 28 रुपये चल रहा है. जीएमपी के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड 103 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयरों की स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग 131 रुपये पर हो सकती है.

अर्बन कंपनी प्रोफाइल

2014 में स्थापित अर्बन कंपनी आज भारत का सबसे बड़ा टेक-एनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस है. कंपनी की सेवाएं केवल भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर समेत 51 शहरों में उपलब्ध हैं. इसके पोर्टफोलियो में क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी और वेलनेस, और अप्लायंसेज रिपेयर जैसी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं.

SBI MF ने लगाए 250 करोड़ रुपये

अर्बन कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में जानकारी दी है कि एसबीआई एमएफ ने कुछ दिन पहले करीब 250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. Prosus और Permira ने लगभग 87 करोड़ रुपये-87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि मौजूदा निवेशक Elevation Capital ने भी 73 करोड़ रुपये के शेयर लेकर अपनी हिस्सेदारी बढाई है. ये सभी सौदे 103 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी बैंड पर हुए हैं.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj