Rajasthan
Good News : धुलंडी पर जलदाय विभाग का तोहफा, 5 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी की होगी सप्लाई | Good News Water Supply Department Gift on Dhulandi on Jaipur 5 crore liters additional water will be supplied

इंजीनियरों को निर्देश, सप्लाई के समय सैंपलिंग भी करें
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अमिताभ शर्मा ने बताया कि गांधी नगर कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 मार्च सुबह 6 बजे से 25 मार्च तक सुबह 6 बजे तक क्रियाशील रहेगा और इंजीनियर दर्ज पेयजल समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि वे सप्लाई के समय सैंपलिंग भी करें जिससे पानी की गुणवत्ता की भी जांच हो सके और लोगों को शुद्ध पेयजल मिले। जिन इलाकों में बीसलपुर सिस्टम से नियमित सप्लाई नहीं है उनमें टैंकर भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह
यह भी पढ़ें
Weather Update : 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का Prediction, जानें 23-24-25-26 मार्च को कैसा रहेगा मौसम