Urfi Javed congratulated Diwali by topless | Urfi Javed ने टॉपलेस होकर दी दिवाली की बधाई! भड़के यूजर्स बोले – ‘अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा’
उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर जहां उनके फैंस उनको भी दिवाली विश कर रहे हैं और उनके लुक्स की काफी तारीफ कर रहे हैं तो, कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने के साथ-साथ एक्ट्रेस पर भड़कते भी नजर आ रहे हैं। वहीं उर्फी ने अपनी इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना प्ले हो रहा है कि ‘आज जाने की जिद न करो’।
इसके अलावा इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी दिवाली’। वीडियो पर ज्यादातर यूजर्स ने धर्म से जुड़े कमेंट्स करते हुए कहा है कि ‘दिवाली हिंदु धर्म से जुड़ा है। ऐसे में ऐसे टॉपलेस होकर वीडियो शेयर करना, त्योहार का उपहास करना है’। साथ ही कुछ का कहना है कि ‘अपने धर्म की इज्जत नहीं की दूसरे की क्या ही करेगी’।
‘मेरी जिंदगी खत्म हो गई…’, Katrina Kaif ने क्यों कही ऐसी बात?
वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात की जाए तो, उर्फी जानती हैं कि लोग सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करते हैं और उनके फोटो-वीडियो पर भद्दे कमेंट्स करते हैं। अपने कई इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस इस बारे में बात भी कर चुकी हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगी, कई बार ऐसा होता है, लेकिन मैं अपनी बॉडी में बहुत कंफर्टेबल फील करती हूं’।
उर्फी ने आगे कहा कि ‘मुझे शर्म नहीं आती। अगर कभी कोई वार्डरोब मालफंक्शन हुआ भी तो मुझे घंटा कुछ फर्क नहीं पड़ता है। सबने तो सब देखा ही हुआ है। ऐसा कुछ नया तो दिख नहीं जाएगा। मेरे पास वही है जो तुम्हारे पास है, बस साइज का फर्क है’। इसके अलावा भी वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
ED का दावा! देश छोड़ने की फिराक में थीं Jacqueline Fernandez