Entertainment
Urfi Javed openly proposed to become Munawwar Faruqui girlfriend | मुनव्वर की गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं उर्फी, प्रपोज कर बोलीं- ‘गर्लफ्रेंड को छोड़ो, मेरे पास आ जाओ’

Published: Jan 07, 2024 09:17:12 pm
Urfi Javed Proposed Munawwar Faruqui: ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर फारूकी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। खासकर मुनव्वर अपने रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में हैं। उर्फी जावेद ने मुनव्वर को प्रपोज किया है।
Munawwar Faruqui: बिग बॉस इस समय अपने 17वें सीज़न में है और मुनव्वर फारुकी ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनका अलग ही फैन बेस है। इसी बीच मुनव्वर को लेकर लोगों से बात करते हुए उर्फी जावेद ने इस स्टैंड-अप कॉमेडियन के लिए प्यार का खुलासा किया है साथ ही लगे हाथ उन्हें प्रपोज भी कर डाला।