Entertainment
urfi javed total net worth in crores know her assets income here | इनके अतरंगी कपड़ों को देखकर न होना कनफ्यूज, आलीशान घर-कार और करोड़ो की संपत्ति की मालकिन हैं Urfi Javed

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी जावेद पास करीबन 172 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। वह महीने में 2-5 मिलियन की कमाई कर लेती हैं। उर्फी एक टीवी सीरियल क लिए 25-30 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस वसूलती हैं। वो एक्टिंग और मॉडलिंग से अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर ब्रैंड एंडोर्समेंट के जरिये भी जमकर कमाई कर रही हैं।
ये तो हो गई पैसे की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि उर्फी के शानदार गाड़ी और आलीशान फ्लैट भी है। उनके पास गाड़ियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास Jeep Compass SUV है। इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। वहीं उर्फी के पास मुंबई में शानदार फ्लैट है।
