Urfi Javed troll herself to wear latest outfit said cheethde lapet kar aa gayi | Urfi Javed Outfit : अब चीथड़े लपेटकर रेस्टोरेंट पहुंची उर्फी जावेद, लेटेस्ट ड्रेस का खुद ही उड़ाया मजाक
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 29, 2022
हुआ कुछ यूं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने जो ड्रेस पहन रखी थी, वो कहां शुरू हो रही थी और कहां खत्म हो रही थी, इसका कोई अंदाजा नहीं लग सका। खुद उर्फी भी अपनी ड्रेस की डिजाइन को समझ नहीं पाई। उर्फी ने एक हाफ ब्रा पहनी हुई थी और ड्रेस में एक बड़ा सा कट भी था। उर्फी की इस शॉर्ट ड्रेस (Urfi Javed Outfits) के साथ पैर में एक तरफ स्टॉकिंग था और दूसरे तरफ नहीं, वैसे ही जैसे एक तरफ फुल स्लीव थी और दूसरी तरफ बिल्कुल नहीं। जब वे मीडिया के सामने पहुंची तो फैंस उन्हें ट्रोल करते इससे पहले उन्होंने खुद का ही मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
ईशा गुप्ता को मिल चुका है ग्लैमरस एक्ट्रेस का टैग, कातिलाना अदाएं देख भूल जाएंगे पलके झपकाना
उर्फी से जब पैपराजी ने उनकी आउटफिट को लेकर पूछा कि उन्होंने क्या पहना है और वो अपने लुक के बारे में क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने खुद को ट्रोल किया। उर्फी ने मीडिया के सामने कहा कि ‘हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए…’। गौरतलब है कि इन दिनों उर्फी जावेद (Urfi Javed) MTV के शो Splitsvilla के 14वें सीजन में नजर आ रही हैं। इसके पहले उन्हें Bigg Boss Ott पर भी देखा गया था। उर्फी आए दिन अतरंगी और अजीबोगरीब आउटफिट पहनकर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।