Entertainment
Urfi Javed Under Eye Fillers Went Horribly Wrong | उर्फी जावेद ने डार्क सर्कल छुपाने के लिए अपनाया ये तरीका, चेहरे की हो गई बुरी गत, आप भी तो नहीं करते ऐसा?

मुंबईPublished: Jul 18, 2023 08:17:22 am
Urfi Javed: उर्फी ने कहा है कि डार्क सर्कल छुपाने की कोशिश में वो ये कर रही थीं, जिससे चेहरा खराब हो गया।
उर्फी ने ही सोशल माीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
Urfi Javed: एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आंखों के नीचे के काले घेरे छुपाने की कोशिश में अपने चेहरा का नुकसान कर लिया है। इसके बारे में बताते हुए उर्फी ने कहा है कि उनको बार-बार टोका जाता था इसलिए उन्होंने ये किया। अब उनके चेहरे की बुरी गत हो गई है। क्या कोई बताएगा कि उनको अब क्या करना चाहिए। उर्फी ने पहले ये पोस्ट इंस्टा पर की फिर कुछ समय बाद इसे डिलीट भी कर दिया।