Sports News: State Level Sub Junior Badminton Tournament | राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा: अंडर-15 बालक में रायपुर के श्रेयांश फाइनल में, अथर्व हारे…वीडियो भी देखें

रायपुरPublished: Aug 20, 2023 01:56:27 am
रायपुर. 22वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में शनिवार को खेेले गए अंडर-15 बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में मेजबान रायपुर के श्रेयांश अग्रवाल ने जीत प्राप्तकर फाइनल में जगह बना ली, जहां उसको अब दुर्ग के गर्वित बंसल की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
रायपुर. 22वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में शनिवार को खेेले गए अंडर-15 बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में मेजबान रायपुर के श्रेयांश अग्रवाल ने जीत प्राप्तकर फाइनल में जगह बना ली, जहां उसको अब दुर्ग के गर्वित बंसल की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। रायपुर स्थित आई स्पोट्र्स बैडमिंटन एरीना में खेले गए पहले सेमीफाइनल में श्रेयांश ने रायगढ़ के अनुराग बघेल को 21-13, 21-09 से और गर्वित ने रायपुर के अथर्व शर्मा को 21-17, 21-17 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। इसमें सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।