Entertainment
फैन संग उर्वशी की मस्ती, किया धमाकेदार डांस, बोलीं- दिल तुझको ही दूंगी पहले…

नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फैंस के साथ पहले मस्ती और फिर डांस करती नजर आ रही हैं. वे फैन से कहती हैं, दिल तुझको ही दूंगी, पहले सॉरी बोल. स्टेज पर एक नौजवान फैन आता है और उर्वशी से सॉरी बोलता है. उर्वशी फिर फैन के साथ फिल्म जाट के गाने टच किया पर थिरकती हैं. एक्ट्रेस के डांस पर वहां मौजूद सभी फैंस रोमांचित हो जाते हैं. वीडियो पर 12 घंटे में 24 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.