Bomb Like Device Found In Jaipur, Probe On – भारत-न्यूजीलैंड के मैच से 4 दिन पहले जयपुर में बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी, जांच एजेंसियां अलर्ट

जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भारत और न्यूजीलैंड के मैच से चार दिन पहले जयपुर के जवाहर नगर क्षेत्र में एक बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई।

जयपुर। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भारत और न्यूजीलैंड के मैच से चार दिन पहले जयपुर के जवाहर नगर क्षेत्र में एक बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस टीमें अलर्ट पर हैं और अब इस पूरे मामले के बारे में अफसरों को भी सूचित किया गया है। बमनुमा वस्तु वास्तव में बम ही है या फिर और कुछ। इसकी पड़ताल बम डिफ्यूज करने वाली यूनिट कर रही है। डाॅग स्क्वायड भी जांच में जुट गई है। इस बीच पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचने लगे हैं। पूरा घटनाक्रम रात जवाहर नगर थाना क्षेत्र में घटित हुआ है और इसका खुलासा आज तड़के हुआ है।
तार, टाइमर, क्लाॅक और अन्य उपकरण जुड़े हुए
जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि देर शाम किसी ने सूचना दी थी कि पंचवटी सर्किल के नजदीक एक बाॅक्स फेंका गया है और इसमें कुछ बमनुमा वस्तु हो सकती है। इसकी जांच करने पर पुलिस को पता चला कि केक बाॅक्स फैंका गया है और उसमें केक का भी कुछ हिस्सा रखा गया है। इसमें कुछ उपकरण है जिसमें तीन से चार तार जुड़े हुए हैं और टाइमर भी लगा हुआ है। पुलिस ने देर रात इसे बरामद किया और उसके बाद इसे थाना क्षेत्र के पिछले हिस्से में रखवा दिया। आज सवेरे इसे बीडीएस टीम ने डिफ्यूज किया।
एक कारोबारी को भेजा गया था बाॅक्स
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पंचवटी सर्किल पर स्थित एक लेडिज गारमेंट कारोबारी को यह बाॅक्स भेजा गया था। कारोबारी को जब केक बाॅक्स भारी लगा तो उन्होनें इसे लेने से इंकार कर दिया और डिलेवरी ब्वाय को ही वापस दे दिया। डिलेवरी ब्वाय ने इसे सर्किल के नजदीक ही कहीं फेंक दिया और वहां से चला गया। अब सीसी कैमरों और अन्य माध्यमों से इसकी जांच की जा रही है कि किसने ये बाॅक्स भेजा था और कौन इसे लेकर आया था।