US announces 5 year employment cards, Indians likely to be benefitted | अमेरिका ने किया 5 साल के एम्प्लॉयमेंट कार्ड का ऐलान, भारतीयों को मिलेगा फायदा

नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 03:05:43 pm
USA’s Big Announcement: अमेरिका ने हाल ही में एक ऐसा ऐलान किया है जिससे भारतीयों को फायदा मिलेगा। क्या है अमेरिका का यह ऐलान? आइए जानते हैं।
Indian passport with US dollars and flag
अमेरिका (United States of America) में दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग पढ़ने और नौकरी करने के लिए आते हैं। इसके लिए उन्हें अमेरिकी वीज़ा की ज़रूरत पढ़ती है। भारत (India) से भी बड़ी संख्या में लोग पढ़ने और नौकरी करने के लिए अमेरिका जाते हैं। हाल ही में अमेरिका की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी सिटीज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ (US Citizenship and Immigration Services – USCIS) की तरफ से हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट से भारतीयों को भी फायदा मिलेगा। इस अपडेट के अनुसार अमेरिका की तरफ से नॉन-इमिग्रेंट्स को एम्प्लॉयमेंट ऑथोराइज़ेशन कार्ड दिए जाएंगे।