US changing stance on India buying S-400 Systems from Russia! But why? | भारत ने रूस से खरीदा S-400 डिफेंस सिस्टम, फिर भी अमरीका ने नहीं की कोई कार्रवाई, जानिए क्यों बदला अमरीकी रुख
जयपुरPublished: Jun 23, 2023 06:46:30 pm
US Changed Its Stance On India Buying S-400 Systems From Russia: भारत और अमरीका के बढ़ते संबंध किसी से भी छिपे नहीं हैं। पर भारत और रूस के लंबे समय से चले आ रहे संबंध भी जगजाहिर हैं। लंबे समय से डिफेंस सेक्टर में भारत और रूस अहम पार्टनर्स रहे हैं। इसी के चलते भारत ने कुछ साल पहले रूस से एक डिफेंस डील की थी। अमरीका और रूस के खराब संबंध के बावजूद अमरीका ने भारत के इस फैसले पर कार्रवाई नहीं की है। आइए जानते हैं इस मामले पर आखिर क्यों बदला अमरीकी रुख।
S-400 Air Defense Systems
भारत (India) और अमरीका (United States Of America) के संबंध इस समय काफी मज़बूत चल रहे हैं। पिछले कुछ साल में दोनों देशों में संबंधों में मज़बूती आई है। आज दोनों देश एक-दूसरे को अपना करीबी सहयोगी मानते हैं। कई सेक्टर्स में भारत और अमरीका पार्टनर्स भी हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय अमरीका की स्टेट विज़िट पर हैं और इस दौरान दोनों देशों के संबंधों में और ज़्यादा मज़बूती आई है। अब बात अगर ऐसे देश की करें जिससे अमरीका के संबंध इस समय बेहद ही खराब चल रहे हैं, तो उसका नाम है रूस। पिछले कुछ साल में अमरीका और रूस के संबंधों में काफी खटास देखने को मिली है और जब से रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तब से अमरीका और रूस के संबंधों में दरार बढ़ गई है। इतना ही नहीं, ऐसे देश जो रूस के मित्र हैं, उनसे भी अमरीका दूरी बनाए हुए हैं। सिर्फ एक देश को छोड़कर, और वो है भारत।