US couple sells everything to live on cruise ships | अमेरिकी कपल ने बेचा अपना सबकुछ, अब क्रूज़ शिप्स पर बिता रहे हैं ज़िंदगी

नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2023 03:04:41 pm
Cruise Ships Living Couple: अमेरिका का एक कपल अपनी पूरी ज़िंदगी क्रूज़ शिप्स पर बिताने की तैयारी में है। पर इसके लिए इन्होने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते।
John and Melody Hennessee
‘शौक बड़ी चीज़ है’ यह तो आपने सुना ही होगा। लोग अपना शौक पूरा करने के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं। लोगों के शौक भी अलग-अलग होते हैं और इन्हें पूरा करने के लिए इनके किए हुए काम भी। अमेरिका के एक कपल को भी एक ऐसा शौक है जिसके लिए उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते। कपल जॉन और मेलोडी हेनेसी (John & Melody Hennessee) को समुद्र में शिप्स पर समय बिताना बेहद पसंद हैं। अब मन में सवाल आना लाज़िमी है कि अपने शौक को पूरा करने के लिए दोनों ने ऐसा क्या किया जिसके बारे में लोगों को यकीन नहीं होगा? दरअसल इन दोनों ने अपना सबकुछ बेच दिया। घर, गाड़ी, बिज़नेस, सबकुछ। जी हाँ, आपने सही पढ़ा।