US Open 2023 PV Sindhu and Lakshya Sen moved to querterfinals Sankar Subramanian also won | US Open 2023: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में, शंकर भी अगले राउंड में पहुंचे
नई दिल्लीPublished: Jul 14, 2023 05:23:36 pm
भारत के लक्ष्य सेन यूएस ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, पीवी सिंधु भी यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। लक्ष्य ने इससे पहले कनाडा ओपन में खिताब जीता था। सिंधु उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गई थीं।
PV Sindhu and Lakshya Sen US Open 2023: स्टार भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां अपने-अपने राउंड 16 मैचों में सीधे गेम में जीत हासिल करने के बाद यूएस ओपन, बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल के राउंड16 में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन पर 21-14, 21-12 से आसान जीत दर्ज की। इस बीच, लक्ष्य ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चेक गणराज्य के जान लौडा को 21-8, 23-21 से हराया।