Jodhpur News: जोजरी नदी का पानी हुआ प्रदूषित, क्षेत्र में मच्छरों का भयंकर आतंक, ग्रामीण हुए बेहाल

Last Updated:April 14, 2025, 09:35 IST
Jodhpur News: जोजरी नदी के प्रदूषित पानी से किसानों की जमीने तो बंजर हो ही गई. वहीं इस नदी के प्रदूषित पानी से वहां के निवासियो का जीना दुर्भर हो गया हैं. जोजरी नदी के प्रदूषित पानी के कारण पूरे क्षेत्र में मच्…और पढ़ें
जोजरी नदी के प्रदूषित पानी के कारण पूरे क्षेत्र में मच्छरों का भयंकर आतंक
जोजरी नदी वैसे तो धवा, डोली, मैलबा सहित कई गांवों के किसानों के लिए श्राप साबित हो चुकी हैं. जोजरी नदी के प्रदूषित पानी से किसानों की जमीने तो बंजर हो ही गई. वहीं इस नदी के प्रदूषित पानी से वहां के निवासियो का जीना दुर्भर हो गया हैं. जोजरी नदी के प्रदूषित पानी के कारण पूरे क्षेत्र में मच्छरों का भयंकर आतंक हैं.
यदि कुछ समय के लिए भी बिजली बाधित हो जाती हैं तो मच्छरों से ग्रामीणों का जीना दुर्भर हो जाता है. जोधपुर जिले के नजदीकी गांव धवा, मैलबा, डोली में इन दिनों मच्छरों का जंजाल फैला हुआहै. मच्छर शाम के समय में झुंड के तौर पर फैल जाते हैं. धवा, डोली, मैलवा गांवों में दिन ढलते ही आसमान में मच्छरों का जंजाल दिखने लग जाता हैं.
मच्छरों का जंजाल, मासूमों पर आफतइसी तरह शनिवार रात के समय में बिजली कटौती के कारण मच्छरों ने एक मासूम पर जानलेवा हमला किया। रात के समय में मच्छरदानी के बिना कोई भी ग्रामीण चैन की नींद नहीं ले सकता हैं. इसी तरह शनिवार रात एक मां ने मासूम बच्ची पर मच्छरदानी लगाकर सो गई. लेकिन देर रात लाइट कट जाने के बाद मच्छरों ने बच्ची पर हमला कर दिया. मच्छरों के हमले के बाद बच्ची का चेहरा सूज गया.
इंसानों के साथ-साथ पशु भी परेशानजोजरी नदी के प्रदूषित पानी से पनपे मच्छरों से आमजन के साथ-साथ पशुओं की हालत भी खराब हैं. आमजन तो मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग कर लेते हैं व पंखे व कूलर का उपयोग कर अपने आपको मच्छरों के हमलों से बचाने का प्रयास करते है. लेकिन बेचारे पालतू पशुओं को मच्छरों के हमले का हर दिन सामना करना पड़ता हैं.
केंद्र व राज्य सरकार के दोनों मंत्री कर रहे है प्रयासजोधपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व विधायक व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल इन मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. दोनों मंत्री लगातार प्रशासन के अधिकारियों को इस समस्या से निपटने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं. वहीं केन्द्र में कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत दिल्ली तक जोजरी नदी को प्रदूषित मुक्त करने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं राजस्थान सरकार के विधि, न्याय व संसदीय मंत्री पटेल जब भी जोधपुर में होते हैं तब प्रशासन के अधिकारियों से लगातार इस विषय पर संवाद कर आमजन की समस्या का समाधान का प्रयास करने में लगे हुए हैं.
विद्युत प्रशासन की भी लापरवाहीग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी हैं. विभाग की लापरवाही से गांव में देर रात लाइट कटौती से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. बिजली कट होते ही मच्छरों का राज हो जाता है व विशेषकर मासूमों को मच्छरों के हमले का सामना करना पड़ता है.
मच्छरों के हमले के बाद घायल बच्ची का फोटो देखते ही भावुक हुए राज्य मंत्री विश्नोईराज्य मंत्री केके विश्नोई रविवार को घवा दौरे पर रहे. इस दौरान आमजन से मुलाकात की तब ग्रामीणों ने जोजी नदी की समस्या को लेकर व बार-बार बिजली कटौती के बाद मच्छरों के हमले को लेकर अवगत करवाया. वहीं ग्रामीणों ने शनिवार देर रात मच्छरों ने मासूम बच्ची पर हमला किया, उस मासूम बच्ची का फोटो ग्रामीणों ने मंत्री विश्नोई को दिखाया तब फोटो देखते ही मंत्री चौंक गए. इसको लेकर मंत्री विश्नोई ने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों व सीएमसओ से बातवीत कर तुरंत इन समस्या पर ध्यान आकर्षित करने को लेकर निर्देशित किया और जल्द से जल्द इन गांव में फागिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 09:35 IST
homerajasthan
जोजरी नदी का पानी हुआ प्रदूषित, क्षेत्र में मच्छरों का भयंकर आतंक