World

US Presidential Elections से पहले जैन समुदाय ने अमरीका में शुरू किया आंदोलन, बाइडन और कमला हैरिस तक पहुंचाई बात | Jain community started movement in America

11 से अधिक मंदिरों पर हमला उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों के दौरान में अकेले सिलिकॉन वैली में 11 से अधिक मंदिरों पर हमला किया गया है,तोड़फोड़ की गई है और घृणित भित्तिचित्रों के साथ उन्हें विकृत किया गया है। हमारे समुदाय में भय स्पष्ट है, लेकिन हमारा सामूहिक संकल्प पहले से कहीं अधिक मजबूत है। सरकार से हुई बातचीत के दौरान, पूजा स्थलों की सुरक्षा और घृणा अपराधों से निपटने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की गई है।

…. सरकार ने समस्या की गंभीरता को समझा अजय भुटोरिया ने बताया कि अमरीका और कनाडा में स्थित 70 से अधिक जैन संघों और केंद्रों में फैले 150,000 जैन कई बातों से चिंतित और व्यथित हैं। सरकार ने जैन समुदाय की बात ध्यान से सुनी है और समस्या की गंभीरता को भी समझा है।

चुनाव से पहले कदम उठाने पर जोर ध्यान रहे कि पिछले दिनों समुदाय के नेताओं की सरकार के कई विभागों के साथ आयोजित एक शीर्ष स्तरीय गोलमेज बैठक में इस विषय पर विरोध के स्वर मुखर किए गए थे और अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले सरकार से तत्काल उचित कदम उठाने पर जोर दिया था। जैन ( Jain Community) के धर्म स्थलों के विरुदृध घृणा अपराधों ( hate crimes) में वृद्धि के खिलाफ कम्युनिटी के नेताओं की सरकार के कई विभागों के साथ आयोजित शीर्ष गोलमेज बैठक ( Round Table Meeting ) में कड़ी आपत्ति दर्ज की गई थी।

एआईए की प्रतिबद्धता उधर एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमरीका ( Association of Indians in America ) राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (NIC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( National President) गोबिंद मुंजाल ( Gobind Munjal) ने भारतीय और अमरीकी समुदायों ( Indian American Communities) की सेवा के साथ एआईए के हितों और अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है।

यह भी पढ़ें

President Joe Biden का बड़ा कदम, 1.2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर खर्च करने के बिल पर किए हस्ताक्षर

US Presidential Elections से पहले भारतीय अमरीकी समुदाय की जरूरतें पूरी करने के लिए पहल करने की घोषणा

NRI Special : इस भारतवंशी व्यक्ति ने बताया, बाइडन और ट्रंप में से किसका पलड़ा है भारी?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj