Politics
CG Assembly Election 2023 : Contenders meet kumaari sailja | CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा ने दावेदारों से वन-टू-वन की मुलाकात, बायोडाटा लेकर पहुंचे प्रदेश भर के नेता

रायपुरPublished: Jul 25, 2023 11:13:42 am
CG Political News : विधानसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस में दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा ने दावेदारों से वन-टू-वन की मुलाकात, बायोडाटा लेकर पहुंचे प्रदेश भर के नेता
CG Political News : विधानसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस में दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसका नजारा सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में देखने को मिला। यहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मुलाकात करने दावेदारों की भीड़ लगी रही है। (cg political news) बहुत से दावेदारों ने तो अपने साथ अपना बायोडाटा भी लाया था। इसमें सामाजिक व क्षेत्र के समीकरण के हिसाब से टिकट मिलने पर जीत के दावे भी शामिल थे।