KGF का Adheera अब बढ़ा रहा दायरा, साउथ में संजू बाबा का बोलबाला, Double iSmart के लिए फीस में बढ़ा दिए 5cr

मुंबई. साउथ की दुनिया में बॉलीवुड के सितारों का जलवा है. बॉलीवुड एक्टर्स साउथ में अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं और इसका उन्हें फायदा भी हो रहा है. इस कड़ी में संजय दत्त का उदाहरण देखा जा सकता है. संजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं और उन्हें वहां अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. यही कारण है कि नेगेटिव किरदारों में उनकी पहचान बन रही है और उन्हें नई फिल्में मिल रही हैं. संजय के हाथ हाल ही फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ लगी है. खबर है कि इस फिल्म के लिए संजय ने अपनी फीस में भी इजाफा कर दिया है.
संजय दत्त ने बॉलीवुड की दुनिया में खूब नाम कमाया है. 29 जुलाई 1959 को जन्में संजय दत्त ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से खूब धूम मचाई है. अब 64 साल के संजय साउथ की दुनिया में एंट्री कर चुके हैं और यहां भी उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ 2’ में वे ‘अधीरा’ बनकर आए थे और इस किरदार ने उन्हें खूब फेम दिलाई थी.
66 साल का एक्टर ‘जेलर साहब’ के लिए बना आफत, सोनू सूद-संजय दत्त के बाद साउथ में बरपाएगा कहर, कुछ ऐसा है रोल

‘डबल आईस्मार्ट’ में संजय दत्त का लुक.
‘लियो’ और ‘डबल स्मार्ट’
संजय दत्त जल्द ही थालापति विजय की फिल्म ‘लियो’ से कॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. वे फिल्म में ‘एंटनी दास’ का किरदार निभा रहे हैं. लोकेश कनगराज की यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म से हाल ही उनका लुक जारी किया गया था, जिसे काफी प्रशंसा मिली थी. इसके साथ ही संजय के हाथ में Double iSmart मूवी भी है. राम पोथिनेनी स्टारर इस फिल्म के जरिए वे तेलुगु में डेब्यू करेंगे. फिल्म का निर्देशन Puri Jagannadh कर रहे हैं और इसमें संजय ‘बिग बुल’ के किरदार में दिखेंगे.
फीस में भी इजाफा
संजय दत्त का रुतबा साउथ सिनेमा में बढ़ता जा रहा है. जाहिर है संजय के लिए अपनी फीस बढ़ाने का भी यह सही टाइम है. संजय ने ‘केजीएफ’ और ‘लियो’ के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं, अब ट्रेक टॉलीवुड की रिपोर्ट की मानें तो संजय फिल्म Double iSmart के लिए 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ले रहे हैं. यानी उन्होंने सीधे 5 करोड़ रुपये बढ़ा दिए हैं.
.
Tags: Entertainment Special, KGF 2, Sanjay dutt, South cinema, Thalapathy Vijay, Yash
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 05:30 IST