Stephen Fleming MS Dhoni: धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते फ्लेमिंग, 33 रन लुटाने वाले खलील अहमद को क्यों दी बॉलिंग

Last Updated:May 04, 2025, 14:01 IST
CSK lost IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी का सपोर्ट किया है. फ्लेमिंग ने 19वें ओवर में खलील अहमद को बॉलिंग देने के फैसले को सही ठहराया है, जिन्होंने 33 रन लुटाए.
एमएस धोनी पर फ्लेमिंग का बयान
हाइलाइट्स
हार के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने किया धोनी का बचावकहा- 19वें ओवर में खलील को गेंदबाजी देना सही फैसला19वें ओवर में खलील अहमद ने लुटाए थे 33 रन
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सपोर्ट किया है. फ्लेमिंग ने मैच में 19वें ओवर में 33 रन लुटाने के बावजूद तेज गेंदबाज खलील अहमद का भरपूर सपोर्ट किया, साथ ही ये भी कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में आगे बढ़ने के लिए और विकल्प तलाशेंगे.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज का एक ओवर शेष रहने के बावजूद अहमद को गेंदबाजी के लिए बुलाया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि रोमारियो शेफर्ड के आक्रामक अंदाज के सामने यह तेज गेंदबाज कमजोर पड़ गया.
अकेले धोनी कसूरवार नहीं, इन 3 कारणों से डूबी CSK की लुटिया, IPL 2025 में फेल होने की बड़ी वजह
फ्लेमिंग ने शनिवार रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस सीजन में खलील ने हमारे लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए धोनी का उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को गेंद थमाने का कोई कारण नजर नहीं आता.
टेस्ट में फेल हुआ धोनी का बैट, फिर आनन-फानन में माही ने अंपायर के साथ जो किया
फ्लेमिंग ने कहा, ‘कंबोज अपनी भूमिका में लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. वह डेथ ओवरों गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. वह भविष्य के लिए एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं था कि खलील की जगह उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जाता.’
आईपीएल 2025: CSK के साथ चीटिंग! सह नहीं पाए जडेजा, ब्रेविस कांड पर अंपायर से जमकर बहस
आरसीबी ने चेन्नई के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसकी टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी, फ्लेमिंग ने कहा, ‘अगर हमने किसी एक ओवर में अच्छे रन बनाए होते तो हम जीत जाते, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें 10 ओवर के बाद एक बड़े ओवर की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते फ्लेमिंग, 33 रन लुटाने वाले ओवर पर कहा