US Venezuela Conflict| US Threat to Colombia: वेनेजुएला के टैंकर जब्त कर ट्रंप की नजर कोलंबिया पर, राष्ट्रपति को धमकी- ‘रुको, अगला नंबर तुम्हारा ही है’

Agency:एजेंसियां
Last Updated:December 11, 2025, 15:51 IST
Donald Trump Threat to Colombia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर ड्रग्स के नाम पर मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने इस बात एक बड़े ऑयल टैंकर को सीज करने के बाद न सिर्फ मादुरो बल्कि कोलंबिया के राष्ट्रपति को भी धमकी दी है कि अगला नंबर उनका हो सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप.
US Venezuela Conflict: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच चल रहे तनाव में बड़ा मोड़ तब आ गया, जब अमेरिका ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक तेल टैंकर जब्त कर लिया. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला पर चार महीने से चल रही दबाव की नीति का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे पहले अमेरिका वेनेजुएला के तीन बोट ये कहकर उड़ा चुका है कि ये ड्रग्स की तस्करी में शामिल थे. इनमें से एक छोटी बोट को लकेर विवाद भी चल रहा है क्योंकि ये सूरीनाम की ओर जा रही थी लेकिन अमेरिका ने इस पर हमला करके इसमें मौजूद लोगों की जान ले ली.
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसके बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि हमने अभी वेनेज़ुएला के तट पर एक बहुत बड़ा टैंकर जब्त किया है- शायद अब तक का सबसे बड़ा टैंकर. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जहाज का मालिक कौन है. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें अमेरिकी सैनिक हेलिकॉप्टर से टैंकर पर उतरते दिख रहे हैं.
क्यों महत्वपूर्ण है ये हमला?
पैम बॉन्डी के मुताबिक ये टैंकर कई सालों से अमेरिकी प्रतिबंधों की सूची में था, क्योंकि ये एक गैर-कानूनी तेल तस्करी नेटवर्क से जुड़ा था. ये विदेशी आतंकी संगठनों की मदद करता है. अमेरिका के इस कार्रवाई को लेकर वेनेज़ुएला सरकार ने इस घटना पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि कराकास में एक रैली में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने लोगों से कहा कि वे योद्धा की तरह तैयार रहें और जरूरत पड़ने पर अमेरिका के साम्राज्य के दांत तोड़ दें. वे नाचते-गाते हुए अपने लोगों से कह रहे हैं कि वे चिंता नहीं करें.



