US vetoes UN Security Council resolution calling for Gaza ceasefire | गाज़ा में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो, हमास ने की कड़े शब्दों में निंदा

नई दिल्लीPublished: Dec 09, 2023 11:57:37 am
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध पर लंबे विराम और सीज़फायर का प्रस्ताव हाल ही में पेश किया गया। पर अमेरिका की तरफ से इस प्रस्ताव पर चौंका देने वाला रिस्पॉन्स दिया गया।
Ceasefire in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध की वजह से गाज़ा (Gaza) में कहर मचा हुआ है। 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक एक हफ्ते का विराम विराम ज़रूर लगा पर उसके खत्म होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। ऐसे में गाजवासियों को एक हफ्ते के लिए मिली राहत के खत्म होने के बाद तबाही फिर से शुरू हो चुकी है। इज़रायली हमलों की वजह से गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 17,177 पहुंच गया है। वहीं वेस्ट बैंक (West Bank) में मरने वालों का आंकड़ा 266 पहुंच गया है। गाज़ा में बढ़ती तबाही के चलते दुनियाभर के कई देश इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे में यूनाइटेड नेशन्स (United Nations – UN) के सिक्योरिटी काउन्सिल में इस बारे में प्रस्ताव भी पेश किया गया, पर अमेरिका (United States Of America) की तरफ से इस पर चौंका देने वाला रिस्पॉन्स दिया गया है।