जयपुर में 4 दिन रुकेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड, इस किले में होगा राजाओं जैसा स्वागत, ये है खास तैयारी

Last Updated:April 20, 2025, 17:52 IST
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 21 से 23 अप्रैल तक जयपुर में होंगे. जयपुर यात्रा के दौरान वह विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों का दौरा करेंगे, जिनमें से वह अपना अधिकतर समय आमेर पैलेस में बिताएंगे. आमेर में किले…और पढ़ेंX
उपराष्ट्रपति के आमेर किले विजट को लेकर किले में तैयारियां चल रही हैं।
हाइलाइट्स
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड जयपुर दौरे पर हैं.आमेर किले में जेम्स डेविड ढाई घंटे बिताएंगे.जयपुर में जेम्स डेविड का भव्य स्वागत होगा.
जयपुर. जयपुर में हर साल दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष आते हैं, जिनका स्वागत और सत्कार राजस्थान ठाठ-बाट के साथ होता है. ऐसे ही 21 अप्रैल को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ जयपुर आ रहे हैं जो 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे. 22 अप्रैल को जेम्स डेविड राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे. जेम्स डेविड के जयपुर आगमन के लिए एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाने से लेकर उनके स्वागत और सत्कार की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों को खासतौर पर तैनात किया है.
आपको बता दें जेम्स डेविड जयपुर में चार दिन रहेंगे, जिसमें सबसे ज्यादा समय जयपुर के आमेर किले में बिताएंगे. जेम्स डेविड की जयपुर यात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य इंतजामों की तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है. खासतौर पर वह जगह जहां वह जाएंगे. इन जगहों में सबसे खास जयपुर का आमेर किला जहां राजस्थान की परंपरा के हिसाब से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही आमेर किले में उपराष्ट्रपति के लिए कठपुतली डांस, लोक नृत्य, वेशभूषा और राजस्थानी शाही व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है. आमेर किले में खासतौर उनके आने से पहले महल के रिनोवेशन को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. आपको बता दें जेम्स डेविड 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे आमेर महल में पहुंचेंगे, इस दौरान आम पर्यटकों के लिए महल पूरी तरह बंद रहेगा.
आमेर किले में ढाई घंटे रहेंगे उपराष्ट्रपतिआमेर किले के स्थानीय गाइड बताते हैं कि जयपुर में किसी भी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कोई भी आए वह जयपुर का आमेर किला जरूर देखता है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ पहली बार आमेर किला देखेंगे जो उनके लिए अलग ही अनुभव होगा. आमेर के स्थानीय लोग बताते हैं कि उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले आमेर किले के अंदर और बाहर लगातार सफाई, रंगाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर काम चल रहा है. यहां आने वाले मेहमान का स्वागत हाथी से किया जाएगा और हाथी पर बैठकर उन्हें राजा महाराजाओं की तरह किले पर ले जाया जाएगा. किले के अंदर की हर दर्शनीय और सुंदर इमारतों को उन्हें दिखाया जाएगा.
आमेर किले में हुई है कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंगआमेर किले में स्थित हर महल, हर इमारत बेहद खास है. जहां बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग हुई है. इनमें बाजीराव मस्तानी, शुद्ध देसी रोमांस, मुगल-ए-आजम, भूल भुलैया, जोधा अकबर जैसी फिल्में शामिल हैं, साथ ही किले में म्यूजियम और पुराने समय के हथियार विशाल बर्तन और अन्य उपयोगी वस्तुएं हैं जो देखने लायक है. आमेर किले में बने कमरे बिल्कुल भूल भुलैया की तरह बने हुए हैं जिनकी वास्तुकला बेहद खास है. अभी बारिश के मौसम में आमेर किलों को देखने पर्यटक सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं. साथ ही इस किले में सुबह शाम का नजारा बेहद खास होता है क्योंकि किले में रोजाना शाम को लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होता है, जिसे देखना वाकई अद्भुत होता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 17:52 IST
homerajasthan
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड का इस किले में होगा राजाओं जैसा स्वागत