अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी भारत में रद्द किया एक अहम दौरा, ताजमहल से लौटते ही लिया ‘बड़ा फैसला’

जयपुर: भारत दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बाद अपने जयपुर दौरे के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. वेंस, जो अपने परिवार के साथ भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का दौरा कर रहे हैं, ने जयपुर के प्रसिद्ध सिटी पैलेस जाने के प्लान को अचानक स्थगित कर दिया. इस फैसले के पीछे पहलगाम आतंकी हमले को प्रमुख वजह माना जा रहा है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश में इस वक्त हाईअलर्ट, गुस्से और दुख का माहौल है और वेंस भी इस स्थिति को समझ रहे हैं.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने न केवल स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर ला दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य कई घायल हुए हैं. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, जो अपने परिवार के साथ भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को घूम रहे हैं, वह भी इस घटना से स्तब्ध हैं. वेंस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
जेडी वेंस ने तय शेड्यूल के मुताबिक आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया. बुधवार को वेंस को अपनी यात्रा के दौरान आगरा का दौरा पूरा करने के बाद जयपुर के सिटी पैलेस जाना था. सिटी पैलेस राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और दुनियाभर के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. वेंस और उनके परिवार को इस ऐतिहासिक स्थल की सैर करनी थी, लेकिन पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कारणों, संवेदनशील स्थिति और मानवीय भावनाओं को देखते हुए यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इस फैसले को लेकर जयपुर प्रशासन ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह निर्णय उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया.
Pahlgam Attack: पहलगाम हमले के 2 घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों से बड़ा ऐलान, पाकिस्तान तक होगी गूंज
जेडी वेंस का यह भारत दौरा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का भी एक मौका है. वेंस अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ अलग-अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली, आगरा और जयपुर जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात भारतीय अधिकारियों और नेताओं से भी होनी थी. हालांकि, पहलगाम हमले ने इसमें खलल पैदा कर दी.
इससे पहले जेम्स डेविड वेंस ने बुधवार को सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया. जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे वेंस की खेरिया हवाई अड्डे पर अगवानी की. उसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार से ताजमहल परिसर पहुंचे और मोहब्बत की मिसाल मानी जाने वाली इस विश्व धरोहर का दीदार किया.
वेंस ने ताजमहल का भ्रमण करने के बाद आगंतुक डायरी में लिखा, “ताजमहल अद्भुत है. यह सच्चे प्रेम, मानवीय प्रतिभा का प्रमाण है और भारत जैसे महान देश की एक लाजवाब कृति है.”
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरा, उन्हें सजाया गया. सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत का झंडा लेकर वेंस का स्वागत किया. वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान और विवेक और बेटी मीराबेल भी हैं. परिवार चार दिवसीय भारत यात्रा पर है.