USA vs BAN: अमेरिका ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के छुड़ाए छक्के, मुंबई में जन्मे हरमीत रहे जीत के हीरो

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले क्रिकेट जगत का बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. नौसिखिया माने जाने वाले अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है. यह बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिका की पहली जीत है. मुंबई में जन्मे हरमीत सिंह को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप का सहमेजबान भी है. भारत के शुरुआती मुकाबले यहीं खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इसी की तैयारी के लिए बांग्लादेश की टीम पहले ही अमेरिका पहुंच गई है. दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को ह्यूस्टन में हुआ. मेजबान अमेरिका ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. इसके साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
बांग्लादेश ने अमेरिका के खिलाफ ह्यूस्टन में खेले गए टी20 मैच में 6 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी ओर से तौहीद हृदॉय ने सबसे अधिक 58 रन बनाए. हालांकि, तौहीद की यह पारी टी20 से ज्यादा वनडे मैच जैसी रही. तौहीद ने 58 रन बनाने के लिए 47 गेंदें खेलीं. महमुदुल्लाह ने 22 गेंद पर 31 रन बनाए. सौम्य सरकार ने 20 और लिटन दास ने 14 रन का योगदान दिया. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो(3) और शाकिब अल हसन (6) जल्दी-जल्दी आउट हो गए.
बांग्लादेश के 2 विकेट झटकने वाले अमेरिकी ऑलराउंडर स्टीवन टेलर (28) ने कप्तान मोनांक पटेल के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरआत दी. कप्तान मोनांक 12 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद स्टीवन टेलर और एंड्रीज गौस (23) ने 38 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को आगे बढ़ाया. बीच के ओवरों में अमेरिका ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए.
मुंबई में जन्मे हरमीत की तेजतर्रार पारी एक समय उसका स्कोर 5 विकेट पर 94 रन हो गया था. तब लग रहा था कि बांग्लादेश मैच में वापसी कर लेगा. लेकिन भारतीय मूल के हरमीत सिंह और न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन ने 62 रन की साझेदारी कर अमेरिका को जीत दिला दी. कोरी एंडरसन 25 गेंद पर 34 और हरमीत 13 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
Tags: Bangladesh cricket board, United States of America
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 06:16 IST