परीक्षा से पहले अव्यवस्था,स्कूलों को समय से नहीं मिल सके पेपर | Exam Paper #govt school exam#

प्रदेश में राज्य शिक्षा विभाग की ओर से समान परीक्षा योजना के तहत बुधवार को आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पेपर वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली।
जयपुर
Published: December 14, 2021 10:59:38 pm
पेपर छपे कम, वितरण के दौरान गांधीनगर स्कूल में मचा हंगामा
नवीं से 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कल से
देर रात तक चला पेपर वितरण का काम जयपुर।
प्रदेश में राज्य शिक्षा विभाग की ओर से समान परीक्षा योजना के तहत बुधवार को आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पेपर वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। राजधानी जयपुर में मंगलवार को गांधीनगर स्कूल में पर्याप्त संख्या में प्रशनपत्र नहीं पहुंचने से भारी हंगामा हो गया। यहां देर रात तक पेपर का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार, जयपुर जिले में बुधवार से नवीं से 12वीं कक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही है। गांधीनगर स्थित स्कूल से मंगलवार को जिले भर के संस्था प्रधानों को पेपर का वितरण किया जाना था। विभाग की ओर से पर्याप्त संख्या में पेपर नहीं छपवा पाने और समय पर नहीं पहुंचाने के कारण स्कूलों को पेपर नहीं मिल सके। संस्था प्रधान दिन भर पेपर के इंतजार में बैठे रहे और उन्हें इस लेकर नाराजगी भी जताई।
दिन भर करते रहे इंतजार
सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के आयोजन के लिए विभाग की ओर से तैयारियों में देरी के चलते यह अव्यवस्था फैली। इसके चलते करोडों रुपए खर्च होने के बाद भी पेपर वितरण में भारी अव्यवस्था रही। स्कूल में पेपर के इंतजार में बैठे संस्था प्रधानों का कहना था कि 15 और 16 तारीख को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए पर्याप्त पेपर नहीं आए। इसके लिए वो पूरे दिन से इंतजार कर रहे थे, बाद में अव्यवस्था फैलने पर विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई माकूल जवाब नहीं मिला। विभागीय कार्मिकों ने संख्या कम का हवाला देते हुए संस्था प्रधानों को पेपर की फोटोकॉपी करवाने तक के सुझाव दे दिए।
देर से हुआ वितरण
हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र कुमार का कहना था कि प्रिंटिंग प्रेस से वाहन लेट आने के कारण पेपर वितरण में देरी हुई। उन्होंने रात नौ बजे तक पेपर वितरण का काम पूरा होने का दावा किया।

परीक्षा से पहले अव्यवस्था,स्कूलों को समय से नहीं मिल सके पेपर
अगली खबर