Used To Cheat In The Name Of Getting A Job, The Police Caught – नौकरी लगवाने के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा

डेढ़ साल से चल रहा था फरार

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश को पकड़ा हैं। आरोपी डेढ़ साल से फरार चल रहा था। डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह गुर्जर (28) पुत्र घनश्याम सिंह धोसाला सेवर भरतपुर हाल पुष्प वाटिका सारस चौराया भरतपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी राजऋषि राज वर्मा, एसीपी महेन्द्र शर्मा और पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने मामला दर्ज करने के बाद डेढ़ साल से
फरार चल रहे आरोपी अजीत सिंह को पकड़ लिया।
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी जानकारी विहार अजमेर रोड करणी विहार निवासी हरीश सैनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि रेलवे विभाग में टीटी की नौकरी लगाने का झांसा दिया। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर के नाम पर पीड़ित झांसे में आ गया और उसने अजीत सिंह को 10 लाख रुपए दे दिए। कई दिन निकल जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।