बच्चे पैदा करने का रचता था साजिश, आए दिन करता था महिलाओं को प्रेग्नेंट, अब खुला राज

Last Updated:March 17, 2025, 06:14 IST
ऑस्ट्रेलिया में एक गर्भवती महिला को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसने पाया कि उसके बॉयफ्रेंड के कम से कम 7 महिलाओं के साथ गुप्त बच्चे हैं. इसके बाद कैसेंड्रा टाउलाकी नामक महिला ने उस धोखेबाज शख्स से रिश्ता तोड़ दि…और पढ़ें
गर्भवती मां को जब पता चला कि बॉयफ्रेंड के सात महिलाओं से गुप्त बच्चे हैं, तो उसने मदद की गुहार लगाई. (Image:mirror.co.uk)
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया में एक गर्भवती महिला को उस वक्त बड़ा झटका लगा है.उसने पाया कि उसके बॉयफ्रेंड के कम से कम 7 महिलाओं के साथ गुप्त बच्चे हैं. इसके बाद कैसेंड्रा टाउलाकी नामक महिला ने उस धोखेबाज शख्स से रिश्ता तोड़ दिया.
क्वींसलैंड. कैसेंड्रा टाउलाकी अब दिल टूटने और बेघर होने के हालात में हैं. उनके पार्टनर ने खुद को ‘मार्कस बेनेट’ के नाम से पेश किया था. जिसने यह दावा किया था कि वो एक सफल बिजनेसमैन है. बॉयफ्रेंड के झूठ का खुलासा होने के साथ ही इस गर्भवती मां का दिल टूट गया और वह बेघर हो गईं. उनके कथित धोखेबाज बॉयफ्रेंड ने उनके साथ रिश्ते में सब कुछ झूठ बोला. गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड की एक बच्चे की मां कैसेंड्रा टाउलाकी उस व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं, जिसने खुद को मार्कस बेनेट कहा और दावा किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में एक बिजनेसमैन है.
कैसेंड्रा कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनको बेनेट ने बताया था कि उसके कोई बच्चे नहीं हैं, लेकिन अब पता चला है कि वह कम से कम सात और बच्चों का पिता है. मिस टाउलाकी ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया को बताया कि ‘आप इस तरह की चीजें फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री में देखते हैं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह मेरे साथ हुआ है. मैं एक ऐसे आदमी के प्यार में पड़ गई जो असल में था ही नहीं- उसने अपने नाम, उम्र, नौकरी, परिवार, अपनी पूरी जिंदगी के बारे में झूठ बोला.’
कैसेंड्रा ने कहा कि ‘मैं बहुत गहरे प्यार में थी और मैं अभी हमारे बच्चे के साथ गर्भवती हूं. मैं एक हफ्ते में डिलीवरी करने वाली हूं. हमने अपने भविष्य और साथ में जीवन के लिए योजनाएं बनाई थीं, लेकिन वह भविष्य झूठ की नींव पर बना था और मुझे नहीं पता था कि मैं किसके साथ वास्तव में डील कर रही थी.’ कैसेंड्रा ने आरोप लगाया कि उसने सालों तक फर्जी पहचान और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए. गर्भवती मां ने 2023 के अंत में ‘मार्कस’ को डेट करना शुरू किया और सोचा कि उसने वह सफल व्यक्ति पाया है जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिताएगी.
Survival Story: नहीं होगा यकीन! 95 दिनों तक समंदर में खोया, लेकिन किस्मत में थी जिंदगी, पढ़िए अविश्वसनीय कहानी
मार्कस ने दावा किया कि वह क्रिसमस के समय ऑस्ट्रेलिया में था, लेकिन वह अपने इंजीनियरिंग के काम के लिए मध्य पूर्व वापस जाएगा, जहां उसे बड़ी रकम मिलती है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कैसेंड्रा ने कहा कि उस व्यक्ति ने अपने नाम के बारे में झूठ बोला और खुद को छिपाने के लिए कई नामों का इस्तेमाल किया. इनमें पॉल, पॉली, डार्टानियन, सैम, रयान, डॉक्स और एंटोनियो शामिल हैं. उसके जीवन की पूरी कहानी एक झूठ थी. उसने यहां तक दावा किया कि वह ऑस्ट्रेलियाई सेना में है और खुद की सैन्य वर्दी में तस्वीरें दिखाईं.
First Published :
March 17, 2025, 05:30 IST
homeworld
बच्चे पैदा करने का रचता था साजिश, आए दिन करता था महिलाओं को प्रेग्नेंट, अब खुल