Diabetes Remedy: शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है ये नुस्खा, दादी-नानी के समय से हो रहा इस्तेमाल

सहारनपुर: आजकल लोगों की दिनचर्या और खानपान बदलता जा रहा है, जिस कारण वे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है डायबिटीज जो एक गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है. इसे कंट्रोल करने के लिए आमतौर पर दवाओं और सही खानपान की मदद ली जाती है. यह एक ऐसी बीमारी है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है. हाल में युवाओं में भी डायबिटीज के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है. पारंपरिक रूप से बुजुर्गों या वयस्कों को प्रभावित करने वाली टाइप 2 डायबिटीज अब किशोरों, युवाओं और यहां तक कि बच्चों को भी तेजी से अपना शिकार बना रही है.
देशी इलाज कर सकते हैंडायबिटीज के मरीजों के लिए आज हम पुराना देसी नुस्खा लेकर आए हैं जिसको इस्तेमाल करने से बिना दवाइयों के ही वे अपनी शुगर को मेंटेन रख सकते हैं. इस बारे में अनवार अहमद बताते हैं कि डायबिटीज के मरीज शकरकंदी को दिन में 12:00 बजे से पहले खाएं और मात्र 150 ग्राम होनी चाहिए. फिर थोड़ी देर बाद अपना शुगर टेस्ट कराएं कि ये बढ़ता ही जा रहा है कम हो रहा है. उनका कहना है कि इस देसी नुस्खे से आपको शुगर की दवाइयों से छुटकारा मिल जाएगा.
डायबिटीज से मिलेगा छुटकाराअनवार अहमद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि कुछ लोगों में शकरकंद को लेकर एक अजीब सी हिचकिचाहट रहती है कि शकरकंद खाने से शुगर बढ़ जाती है लेकिन ऐसा नहीं है. लाल शकरकंदी खाने से शुगर लेवल में आ जाती है. अगर किसी भी व्यक्ति को शुगर की बीमारी है और वह दवाइयों का इस्तेमाल कर रहा है और अपनी दिनचर्या को बदल खाने में अगर लाल शकरकंदी का इस्तेमाल करता है तो उसको दवाइयों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
दवाइयां हो जाएंगी कमरोजाना 12:00 बजे से पहले डेढ़ सौ ग्राम लाल शकरकंदी को उबालकर उस पर नमक मिर्च या फिर नॉर्मल ही उसको खा सकते हैं. अगर उसकी शुगर बढ़ी है तो थोड़ी ही देर बाद नॉर्मल हो जाएगी. इस पुराने देसी नुस्खे का इस्तेमाल हमारे दादा-दादी, नाना-नानी किया करते थे लेकिन आज की पीढ़ी इस पुराने देसी नुस्खे को भूलती जा रही है और अंग्रेजी दवाइयों पर डिपेंड रहती है. हालांकि सेवन से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं.
Tags: Diabetes, Health, Local18, uttar pradesh, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 08:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.