दिनरात शराब पीता था निकम्मा पति, अचानक प्यार लुटाने लगी बीवी, नौ महीने रची खौफनाक कहानी

पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि एक बार सात फेरे ले लिए तो अगले सात जन्मों के लिए दोनों बंधन में बंध जाते हैं. लेकिन आज के समय में इस रिश्ते में भी छल-कपट की परछाई पड़ चुकी है. कभी पति अपनी पत्नी को धोखा देता है तो कहीं बीवी ही पति को धोखा देने से पीछे नहीं हटती. अब तो धोखेबाजी के साथ ही इसमें मर्डर तक शामिल हो गया है.
25 दिसंबर को बांसवाड़ा के सागड़ोद में सिर कुचली लाश मिली थी. पुलिस ने पहले लाश की शिनाख्त की. अब पुलिस ने मर्डर केस भी सुलझा लिया है. जांच करने पर पता चला कि शख्स की हत्या उसकी बीवी ने ही करवाई थी. इस हत्याकांड में बीवी की मदद उसके प्रेमी और बहन ने की थी. सारा खेल शख्स के बीमे के रकम के लिए रचा गया था. शख्स की हत्या से पहले उसकी बीवी ने 50 लाख का बीमा करवाया था. इसके बाद मर्डर की प्लानिंग की गई थी.
शराबी पति से चाहिए था छुटकारामामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मृतक का नाम कालू था. वो शराबी था. अपने शराबी पति से छुटकारा पाने के लिए उसकी बीवी ने अपने प्रेमी और बहन के साथ सारी प्लानिंग की थी. कालू के नाम से पहले पचास लाख का बीमा करवाया गया. इसमें से 24 लाख का बीमा नवंबर में करवाया गया था. इसके बाद 21 दिसंबर को मर्डर की तारीख तय की गई और 25 को कालू का काम तमाम कर दिया गया.
नौ महीने की प्लानिंगआरोपियों ने मृतक कालू के नाम पर पचास लाख का बीमा करवाया था. ये बीमे कई निजी और सरकारी कंपनियों द्वारा करवाए गए थे. कालू की बीवी उसकी शराब पीने की लत से परेशान थी. इस दौरान वो अपने बच्चों के स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त के पिता दिनेश के संपर्क में आ गई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. अपने प्रेमी दिनेश के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की साजिश रची.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:30 IST