Rajasthan
देसी फ्रिज के इस्तेमाल से मिलेगा तपती गर्मी से राहत, सेहत के लिए भी है खास! #local18

मिट्टी के घड़ों की कीमत 100 रुपए से लेकर शुरू हो जाती है, इसमें टोटी वाले मटके डेढ़ सौ रुपए में मिल जाते है. यहां की मिट्टी में बारीक कंकड़ होने की वजह से पानी का रिसाव होता है इनमें हवा लगने पर पानी जल्दी ठंडा होता है और स्वाद भी अच्छा रहता है. संभाल कर रखे तो यह 2- 3 साल तक अच्छी सर्विस देती है.