Sports

उस्मान ख्वाजा ने लिया संन्यास, 2026 में ये दिग्गज भी फैंस को रुला सकते हैं, करियर पर लगेगा ब्रेक!

Last Updated:January 02, 2026, 19:40 IST

फैंस के लिए अपने चहेते खिलाड़ी को संन्यास लेते देखना बेहद ही भावुक पल होता है. 2026 की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. खेल जगत में कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं, जो इस साल संन्यास पर लेकर फैंस को रुला सकती हैं. आइए ऐसे ही दुनियाभर के उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो 2026 में रिटायरमेंट ले सकते हैं.Usman Khawaja

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला उनके इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच होगा.

MS Dhoni

44 साल के महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, फिलहाल वह आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं. माही ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जिताया है. इसके अलावा, धोनी ने बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 आईपीएल खिताब जिताए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

Ravindra Jadeja

37 साल के रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. फिलहाल वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि यह दिग्गज ऑलराउंडर इस साल इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है.

Add as Preferred Source on Google

cristiano ronaldo

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो छठी बार फीफा वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है. इससे पहले उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह फीफा वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 40 साल के रोनाल्डो के नाम 950 से ज्यादा गोल दर्ज हैं.

Novak Djokovic, Crlos Alcaraz, Novak Djokovic vs Crlos Alcaraz, US Open Tennis, Jessica Pegula, US Open Tennis, US Open Grand Slam Tennis, नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्काराज

सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फिटनेस उनके लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है. जोकोविच इस समय 39 साल के हैं. बढ़ती उम्र और फिटनेस इस साल उनके संन्यास की वजह बन सकती है.

Lionel Messi

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बनाया था. मेसी 2026 के वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह वर्ल्ड कप के दौरान या तो मैदान में होंगे या स्टैंड में जरूर मौजूद होंगे. इस 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 750 से ज्यादा गोल किए हैं.

First Published :

January 02, 2026, 19:40 IST

homesports

ख्वाजा ही नहीं, 2026 में ये दिग्गज भी फैंस को रुला सकते हैं, करियर होगा खत्म!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj