Ustad Fateh Ali’s shehnai echoed in Chandni Chowk | चांदनी चौक में गूंजी उस्ताद फतेह अली की शहनाई
जयपुरPublished: May 28, 2023 11:18:51 pm
सोल कनेक्ट सीरीज के तहत रविवार को मंदिर श्री ब्रिज निधि में आयोजन
चांदनी चौक में गूंजी उस्ताद फतेह अली की शहनाई
जयपुर। मई में बारिश ने जहां रविवार की सुबह मौसम को खुशमिजाज कर दिया, वहीं शहनाई की स्वरलहरियों ने त्रिपोलिया गेट के पीछे चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रिज निधि जी में आने वाले श्रृद्धालुओं को भी ताजगी से भर दिया। मॉर्निंग रागों से लोगों को जोडऩे के उद्देश्य से शुरू की गई मॉर्निंग म्यूजिक रिवाइवल सीरीज सोल कनेक्ट के तहत रविवार की सुबह साढ़े सात बजे से मंदिर परिसर में बनारस शहनाई घराने से ताल्लुक रखने वाले उस्ताद फतेह अली खान की शहनाई से दिन की शुरूआत हुई। सितार पर हरिहर शरण भट्ट और तबले पर दिनेश कुमार ने उनका साथ दिया। करीब ढाई सौ दर्शकों की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। उस्ताद फतेह अली खान ने हरिहर शरण भट्ट और दिनेश कुमार के साथ तीन ताल पर राग गुजरी तोड़ी, तीन ताल पर आलाप जोर झाला और राग भैरवी पर ‘गोविन्द माधव हरि हरि बोल, केशव माधव हरि हरि बोल’ सहित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाला शहनाई वादन किया। कार्यक्रम का समापन मंदिर में आरती के साथ हुआ।