उत्तर कुमार पर रेप केस के बाद वकील को धमकी देने का आरोप.

Last Updated:November 18, 2025, 09:58 IST
पूर्वी यूपी और हरियाणवी फिल्मों में बतौर अभिनेता जाना माना नाम रह चुके रेप केस में फंसे हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार पर FIR दर्ज की गई है. यह मुकदमा पीड़िता के केस की पैरवी कर रही वकील ने दर्ज कराया है.
नहीं थम रही मुश्किलें
नई दिल्ली.हरियाणवी फिल्मों के मशहूर अभिनेता उत्तर कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उनकी मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. रेप के मामले में जमानत पर बाहर चल रहे उत्तम पर अब एक और गंभीर आरोप लगा है. इस बार केस उस वकील ने दर्ज कराया है, जो दुष्कर्म पीड़िता का केस लड़ रही हैं.
उत्तर कुमार काफी समय से विवाद में हैं. उन पर एक और आरोप लगाया गया है. पीड़िता के वकील का कहना है कि उत्तर कुमार की तरफ से उन्हें धमकाया जा रहा है और YouTube पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो भी पोस्ट कराए जा रहे हैं.
केस छोड़ने का बनाया जा रहा दबाव
हरियाणवी और देहाती फिल्मों के मशहूर एक्टर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप हैं. उन्हें सितंबर महीने में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. लेकिन इसक बाद वह जमानत पर बाहर आ गए थे. अब इसी केस के बाद उन पर एक और FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत उस वकील ने कराई है जो पीड़िता के केस की पैरवी कर रही हैं. उनका आरोप है कि लोगों से उन्हें धमकियां दिलवानी शुरू कर दीं. उन पर केस छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.
वीडियो पोस्ट कर दी जा रही धमकियां
वकील का कहना है कि उन्हें अलग-अलग तरीको से परेशान किया जा रहा है और गंदी गालियां भी दी गईं. उत्तर कुमार ने अपने एक सहयोगी से YouTube पर एक आपत्तिजनक और धमकी भरा वीडियो भी पोस्ट कराया है. वकील ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में इस मामले को लेकर एफआइआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट वाले केस में पीड़िता की ओर से वह पैरवी कर रही हैं.7 नवंबर को वह पीड़िता के साथ कोर्ट में पहुंची तो अगले ही दिन यानी 8 नवंबर को सोनम सैन नाम की महिला ने YouTube पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वकील और उनकी 6 साल की बेटी को लेकर बेहद गंदी गंदी बाते की गई और उन्हें धमकाया गया.
बता दें कि वकील ने अपनी शिकायत में इस बात का भी खुलासा किया है कि उनकी जान को इस वक्त खतरा है. उत्तर कुमार उन पर कभी भी किसी से भी हमला करा सकते हैं. गौरतलब है कि एक्टर पर शालीमार गार्डन में रहने वाली एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. दरअसल, जून 2025 में उत्तर कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. उन पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात कही गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को हिरासत में लिया था. 30 सितंबर को उन्हें डासना जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
Talwandi Sabo
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 09:58 IST
homeentertainment
रेप केस में फंसे मशहूर एक्टर उत्तर कुमार पर फिर हुई FIR, लगाए गए ये नए आरोप



