राजस्थान पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सोमनाथ मंदिर के भंडारे में हुए शामिल, मूर्ति का किया अनावरण

अलवर. खैरथल जिले के कोटकासिम क्षेत्र के लाडपुर गांव में बाबा सोमनाथ मंदिर के भंडारा कार्यक्रम में यूपी के सीएम महंत योगी आदित्यनाथ करीब 12:30 बजे गांव में पहुंचे. सीएम ने सबसे पहले मंदिर परिसर में बाबा करतारपुरी महाराज और बाबा अभयनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. उसके बाद मंदिर परिसर में ही बाबा सोमनाथ की प्रतिमा के समक्ष धोक लगाकर आशीर्वाद लिया.
मंच पर सबसे पहले योगी आदित्यनाथ सहित महंत बाबा बालक नाथ का फूलों की माला से स्वागत किया गया और उसके बाद चादर रस्म की निभाई गई. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बाबा भर्तहरी की तपोस्थली अलवर क्षेत्र में संतों की इस तपोस्थली पर आनें का सौभाग्य मिला है. भारत का सनातन धर्म एक महत्वपूर्ण पंथ है.
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा
संपूर्ण विश्व का मानना है कि सनातन धर्म ही भारत की आत्मा है. सनातन धर्म और भारत एक दूसरे के पूरक हैं. सनातन धर्म अपने आप को भारत के साथ जोड़कर चलता है. अगर सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और इस विश्वास के साथ लगातार पूज्य संतों की साधना और उनका स्मरण उनकी पूजा इसी अभियान का हिस्सा है. इसी अभियान के तहत सारे कार्यक्रम चल रहे हैं नाथ संप्रदाय इसी कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ रहा है. खेतानाथ महाराज ने अपना पूरा जीवन लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए समर्पित किया था और उन्हीं के शिष्य पूज्य संत महंत सोमनाथ महाराज का भी पूरा जीवन इसी कल्याण के लिए समर्थन था और आज महंत दीपक नाथ ने अपने गुरुदेव की पूज्य स्मृति को बनाए रखने के लिए इस विशाल भंडारे को आयोजित किया है. यही सबसे बड़ा चमत्कार है. आपने देखा होगा रात में मूसलाधार बारिश हुई लाडपुर के आसपास क्षेत्र में बारिश पड़ रही है लेकिन यहां पर मौसम साफ है. मुझे आश्चर्य हुआ कि आसपास के क्षेत्र में बारिश पड़ रही है, लेकिन यहां पर इन संतों की ऐसी कृपा है कि प्राकृति ने भी अपना नियम बदल लिया है.
साधुओं की पुण्य भूमि रहा ये क्षेत्र
महाराजा भर्तृहरि को भी अपनी साधना को चरम पर पहुंचना था तो उन्होंने उज्जैन से निकल कर अलवर की अरावली की पर्वतमाला को ही चुना. भर्तृहरि महाराज किसी न किसी रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते ही रहते हैं. लगातार यहां के लोगों को उनका सानिध्य मिलता रहता है. खेतानाथ महाराज का यह कर्म क्षेत्र था महाराज चांदनाथ का भी कर्म क्षेत्र था. उन्होंने लगातार क्षेत्र में नाथ संप्रदाय की परंपरा और मूल्यों के लिए लगातार काम किया है और आज उसी काम को महंत योगी बालक नाथ और दीपक नाथ आगे बढ़ा रहे हैं. आज जब हम इस भंडारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं तो हमें उनके विश्वास को देखना होगा. पहले भारत के पास सब कुछ था लेकिन फिर भी वह गुलाम हो गया.
भंडारा कार्यक्रम में भी लिया हिस्सा
हमें इसका कारण इसकी तह तक जाकर खोजना होगा. जब कोई बीमारी होती है तो उसका उपचार भी होना चाहिए. वह मनुष्य ज्यादा समय तक स्वस्थ्य रह सकता है जो बीमारी से पहले उसका बचाव कर ले लेकिन बचाव करने के बाद भी अगर बीमारी आ रही है तो समय से उसका उपचार जरूरी है. पहले सावधानी जरूरी है लेकिन जब कैंसर होता है तो उसकी सर्जरी भी करनी पड़ती है. हमारा जो कुछ भी है वह हमारे देश के लिए और सनातन धर्म के लिए समर्पित होना चाहिए. हमारा व्यक्तिगत अस्तित्व कुछ भी नहीं है. हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी यही कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम जातियों में बंटे तो हमारे दुश्मन उसका लाभ उठाएंगे हमें एकता का संदेश देना है. आज की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा की नेता लोग हमेशा बांटने का प्रयास करते हैं जो हमारे देश की अखंडता और एकता के लिए घातक है. बांटने वाली राजनीति को हम त्यागने का काम करेंगे.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 18:19 IST