Uttarakhand Assembly Elections -Rajasthanis Appointed – Uttarakhand assembly elections राजस्थान के ये कांग्रेस नेता संभालेंगे जिम्मेदारी

Uttarakhand assembly elections जयपुर। अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस नेताओं को चुनाव जीताने की जिम्मेदारी दी गई है। कई विधायकों को अलग अलग विधानसभा का पर्यवेक्षक लगाया गया है।

Uttarakhand assembly elections जयपुर। अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस नेताओं को चुनाव जीताने की जिम्मेदारी दी गई है। कई विधायकों को अलग अलग विधानसभा का पर्यवेक्षक लगाया गया है। ये पर्यवेक्षक अब वहां जाकर चुनाव की तैयारी कर रणनीति बनाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए है। राजस्थान से वैर विधानसभा से कांग्रेस विधायक और राज्य मंत्री भजनलाल जाटव को उत्तराखंड में लोकसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जाटव को ये जिम्मेदारी दी गई है। जाटव को ऋषिकेश,हरिद्वार, रानीपुर, कलिहार, रूडकी, मेंगलूर में पार्टी की ओर से चुनाव की जिम्मेदारी संभालनी होगी। उत्तराखंड में अभी भाजपा की सरकार है और अगले साल यहां पर विधानसभा चुनाव होने है। इसके साथ ही विधायक प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, इंद्राज गुर्जर, इंदिरा मीणा, चेतन डूडी, रोहित बोहरा कृष्णा पूनिया और राजेंद्र यादव,जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को भी विधानसभावार पर्यवेक्षक लगाया गया है।