मेहंदीपुर बालाजी में यात्रियों के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी बिल्डिंग, लेकिन आज तक नहीं हुआ इनका उपयोग!

दौसा:- राजस्थान में जब भाजपा से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थीं, तो उस समय स्वदेश दर्शन योजना के तहत धार्मिक स्थलों पर करोड़ों रुपए लगाकर भवन बनाए गए थे और इन्हें बनाने का उद्देश्य था, कि इन भवनों के माध्यम से धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध हो सके और आसानी से धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकें. इसी उद्देश्य के तहत मेहंदीपुर बालाजी में भी भवन तैयार हुए लेकिन उनका कोई भी उपयोग नहीं हुआ.
18 करोड़ की लागत से बने दो भवन नहीं आए काम पिछली भाजपा सरकार के द्वारा स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत मेहंदीपुर बालाजी में दो भवन बनाए गए थे और उनको करीब 18 करोड़ रुपए की लागत लगाकर तैयार किया गया था. 18 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो भवन आज तक श्रद्धालुओं के लिए कोई काम नहीं आए हैं. इन भवनों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं. भोजनालय की व यात्रियों को बैठने की भी सुविधा थी, लेकिन अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया.
स्पेशल पत्थर और डिजाइन से बनाए गए थे भवन मेहंदीपुर बालाजी में पर्यटन स्थल विभाग की ओर से स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत जो दो भवन बनाए गए थे उन भवनों में स्पेशल लाल चमचमाता पत्थर लगाया गया था और गेट भी अच्छी डिजाइन के लगाए गए थे. उस समय सारी सुविधाएं उपलब्ध की गई थीं, लेकिन एक बार भी यह भवन श्रद्धालुओं के लिए काम नहीं आए हैं. इन भवनों के आगे कटीली झाड़ियां अब बड़ी होने लगी हैं. यहां पर लगे गेटों में मिट्टी और दीमक लगने लगी है, और यहां रोशनी के लिए लगाई गईं ट्यूबलाइट भी अब टूट कर नीचे गिरने लगी हैं, और भवनों के बाहर लगाए गए चमचमाते पत्थर भी अब टूट कर नीचे गिरने लगे हैं.
इसके संचालन का किया जा रहा है प्रयास दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया, कि मेहंदीपुर बालाजी में पर्यटन विभाग के द्वारा बिल्डिंग बनाई गई थीं इसके संचालन के लिए पूर्व में टेंडर प्रक्रिया लगाई गई थी, लेकिन उसका प्रति माह का किराया जो लगाया गया था पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा वह काफी अत्यधिक था, क्योंकि ऐसे टेंडर में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत होती है, जिसके चलते पिछले टेंडर पर कार्य नहीं किया जा सका. मेहंदीपुर बालाजी में जो भवन बना हुआ है वह जन उपयोगी है. इसके सफल संचालन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं.
जल्द यह प्रक्रिया करेंगे संचालन के लिए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया, कि मेहंदीपुर बालाजी में बने भवनों का संचालन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम किराए को हटाकर ओपन टेंडर कर सकते हैं, और उनका क्या रेट रहता है, उस हिसाब से भी संचालन किया जा सकता है. इन भवनों का संचालन करने के लिए पर्यटन विभाग से भी पत्राचार किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें संचालित किया जाएगा.
Tags: Dausa news, Hindu Temple, Hindu Temples, Local18, Mehndipur Balaji Trust, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 09:57 IST