Uttarkashi tunnel collapse 40 laborers trapped in tunnel rescue operation continue | उत्तराखंड सुरंग हादसे में फंसे हैं 40 मजदूर, स्टील की पाइप डालकर निकालने का प्रयास जारी
नई दिल्लीPublished: Nov 14, 2023 09:43:53 am
उत्तरकाशी टनल हादसे में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मजदूरों को बचाने का प्रयास जारी है। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 900 मीटर लंबी स्टील की पाइप सुरंग के अंदर डाली जा रही है, जिसकी मदद से श्रमिकों को बाहर निकाला जाएगा।
uttarkashi tunnel collapse
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक सुरंग के अंदर लगातार तीसरे दिन 40 मजदूरों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मजदूरों को सकुशल बचाने के लिए 900 मीटर लंबी स्टील की पाइप अंदर डाली जाएगी, जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। घटना स्थल पर खुदाई के लिए मशीन और पाइप पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि हम सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को जल्द ही बचा लेंगे। मैं स्थानीय नेताओं और अन्य लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे यहां न आएं क्योंकि इससे बचाव अभियान में हमारे प्रयासों में बाधा आ रही है।