Uttarkashi tunnel collapse: Rescue op to save 41 laborers in final stages | उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण, ऑगर मशीन में आई खराबी, दिल्ली से बुलाए एक्सपर्ट
नई दिल्लीPublished: Nov 23, 2023 08:18:14 am
बचाव दल उत्तराखंड में एक ध्वस्त सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के अभियान के समापन के करीब पहुंच रहे हैं। बचाव दल के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा कि बचाव अभियान लगभग अपने अंतिम चरण में है, अगले 1-2 घंटों के भीतर परिणाम आने की उम्मीद है।
,
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तराकाशी में सिलक्यारा सुरंग ढहने जाने के फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बीते 11 दिन बचाव अभियान जारी है। 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद अब अंतिम पड़ाव में है और आज किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। बचाव दल के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने गुरुवार सुबह कहा कि बचाव अभियान लगभग अपने अंतिम चरण में है, अगले एक से दो घंटों के भीतर परिणाम आने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार टनल में खुदाई कर ही अमरीकी ऑगर मशीन में कुछ खराबी के चलते उसे बंद करना पड़ा है। वहीं, दिल्ली से 7 एक्सपर्ट हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं।