Rajasthan
Make museums a national priority for all | सभी के लिए पहुंच के साथ संग्रहालयों को बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 08:25:21 pm
-अरिहान सिंह
संग्रहालय में आने वाला प्रत्येक आगंतुक बेहतर इंसान के रूप में सामने आता है और उसमें हमारे भविष्य को आकार देने की क्षमता होती है। आप मेरी पहल को आगे बढ़ाने में कैसे मदद कर सकते हैं? अपने नजदीकी संग्रहालय में एक दिन बिताकर शुरुआत करें।
सभी के लिए पहुंच के साथ संग्रहालयों को बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता
‘आपको आज अपनी दुनिया को समझने और भविष्य में आत्मविश्वास से चलने के लिए अपने इतिहास को जानने की जरूरत है’, मेरे पिता ने ये शब्द मुझसे तब कहे थे, जब वे पहली बार मेरे साथ गाइड के रूप में जयपुर में सिटी पैलेस संग्रहालय में गए थे। जब भी मैं किसी संग्रहालय में जाता हूं, ये शब्द सच हो जाते हैं।