Rajasthan
Vacant posts in Sanskrit schools will be filled after reet recruitment | रीट भर्ती के बाद संस्कृत विद्यालयों में रिक्त पद भरे जाएंगे
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 04:23:19 pm
संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधानसभा आश्वस्त किया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक लेवल प्रथम के 272 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि 216 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है तथा शेष पदों पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।
जयपुर। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधानसभा आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र आहोर में संचालित राजकीय संस्कृत विद्यालय गोपालबाड़ी में शिक्षकों के रिक्त पदों को रीट में चयनित शिक्षकों के माध्यम से शीघ्र ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां एक शिक्षक कार्यरत है तथा कार्यव्यवस्था के लिहाज से दो और शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश किये गए हैं।