Rajasthan
Vacant posts of District Consumer Forums will soon: Khachariawas | जिला उपभोक्ता मंचों के खाली पदों को जल्द भरेंगे: खाचरियावास
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 04:39:18 pm
उपभोक्ता मामलात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अलवर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त अध्यक्ष पद को शीघ्र भरेंगे।
minister pratap singh khachariyawas
जयपुर। उपभोक्ता मामलात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अलवर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त अध्यक्ष पद को शीघ्र भरेंगे। इसके अलावा अन्य उपभोक्ता मंचों में भी खाली पद भरेंगे।