Vaccination Of People Over 18 Years Of Age – 18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन मुश्किलों में

18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन मुश्किलों में
– एक मई से होने वाला वैक्सीनेशन संकट में
– वैक्सीन की कमी से मई के पहले सप्ताह में नहीं हो सकेगा वैक्सीनेशन
– 45 से ज्यादा उम्र वालों का जारी रहेगा टीकाकरण

Jaipur राजस्थान में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाले वैक्सीनेशन पर वैक्सीन की कमी का संकट मंडरा रहा है। वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी सीरम इंस्टीट्यूट साफ कर चुकी है कि मई के पहले सप्ताह राजस्थान को टीकों की डोज का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाएगी। मई के दूसरे सप्ताह तक टीके मिलते हैं तो 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन हो पाएगा। इससे पहले बुधवार शाम 4 बजे से कोविन एप्प और आरोग्य सेतु एप्प पर 18 से 45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन राज्य सरकार ने शुरू कर दिए हैं। हालांकि रजिस्ट्रेशन में अभी तारीख की जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे लोगों में संशय है कि उन्हें कब वैक्सीन लगेगा? वहीं रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही लोगों को सर्वर डाउन होने से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। कई लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ा। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा, सिर्फ उन लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
राज्य में सवा तीन करोड़ लाभार्थी
प्रदेश में ऐसे वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या सवा तीन करोड़ है। 18 से 45 साल की उम्र वाले इन लोगों को निशुल्क वैक्सीने के लिए राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्रयूट को साढ़े तीन करोड़ वैक्सीन की डोज़ का ऑर्डर दिया है, लेकिन ये कब मिलेंगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। राजस्थान सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें वैक्सीन की सप्लाई समय पर नहीं दी जा रही है। जब वैक्सीन उपलब्ध होगी, तभी युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। पहले से जारी 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन का काम लगातार जारी रहेगा। उनका वैक्सीनेशन एक मई और उसके बाद भी होगा।