Mahesh Navami chanting Shiva mantras origin story of Maheshwari Samaj | Mahesh Navami 2023: 29 मई को इन शिव मंत्रों के जाप से मिलेगा धन, मधुर रिश्ता और सौभाग्य, यहां पढ़िए माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति कथा
भोपालPublished: May 28, 2023 09:53:31 pm
ज्येष्ठ शुक्ल नवमी यानी कल 29 मई सोमवार को महेश नवमी (Mahesh Navami ) मनाई जाएगी, विशेषकर माहेश्वरी समाज इस दिन महादेव की पूजा अर्चना कर व्रत उपवास रखता है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास शिव मंत्रों के जाप से धन, मधुर रिश्ता और सौभाग्य की प्राप्ति होती है तो आइये जानते हैं ये विशेष शिव मंत्र और महेश नवमी व्रत की कथा (origin story of Maheshwari Samaj)क्या है।
महेश नवमी पर जानिए माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति की कथा
महेश नवमी व्रत का महत्व
भगवान शिव का एक नाम महेश है, माहेश्वरी समाज मानता है कि उनकी उत्पत्ति इन्हीं महादेव के आशीर्वाद से हुई है। इसीलिए यह समाज ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को महेश की पूजा अर्चना कर महेश नवमी मनाता है। इस दिन विशेषकर माहेश्वरी समाज भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर व्रत रखता है। मान्यता है कि यह व्रत रखने से धन, सुख-समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और सौभाग्य मिलता है। साथ ही घर में खुशहाली और परिवार के लोगों का रिश्ता मधुर बनता है।