Entertainment
‘लव सेक्स और धोखा 2’ से होगी Urfi Javed की बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री, बड़े पर्दे पर मचाएंगी तहलका | urfi javed in film love ***** aur dhokha 2 bollywood debut with ekta kapoor

कैसे होगा उर्फी जावेदा का रोल?
खबर है कि LSD 2 की थीम उर्फी की पर्सनैलिटी से काफी मेल खाती है। ऐसे में उर्फी का रोल इस फिल्म में थोड़ा बोल्ड हो सकता है।
यह भी पढ़ें
संबंध बनाने को किया मजबूर… 31 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बयां किया उस काली रात का खौफनाक किस्सा
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
LSD 2 का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया है। जबकि इसे एकता कपूरा और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी और इसमें मौनी रॉय (Mouni Roy) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) कैमियो रोल में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें
TV Latest News
उर्फी जावेद ने बिग बॉस से की थी करियर की शुरुआत
बता दें कि उर्फी जावेद ने सलमान खान के शो बिग बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी। और अब वो बड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगीं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके फैंस बॉलीवुड में उन्हें कैसे एक्सेप्ट करते हैं।