Sports

Vaibhav Suryavanshi after wins player of the match award: पहली बॉल पर ड्रॉप, फिर खेल डाली 144 रन की पारी, वैभव सूर्यवंशी बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने पापा की वजह से हूं

Last Updated:November 14, 2025, 22:26 IST

Vaibhav Suryavanshi reactions after wins player of the match award: वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के अपने पहले ही मैच में 144 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वैभव का पहली ही गेंद पर कैच ड्रॉप हो गया था. जिसके बाद 14 साल के वैभव ने हाहाकारी शतक ठोककर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई. वैभव ने खुद को इतना फोकस रहने का श्रेय अपने पिता को दिया है जिन्होंने वैभव को शुरू से अनुशासन में रहना सिखाया और उनका माइंड डाइवर्ट नहीं होने दिया. पहली बॉल पर ड्रॉप, फिर खेली 144 रन की पारी, सूर्यवंशी बोले- पिता की वजह से...वैभव सूर्यवंशी ने पिता को दिया श्रेय.

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. वैभव की ऐतिहासिक पारी के दम पर इंडिया ए ने यूएई को 148 रनों से रौंदकर टूर्नामेंट में अपनी दमदार मौजूदगी का आभास कराया. वैभव ने 32 गेंदों पर शतक ठोका, जिसके बूते भारतीय टीम 20 ओवर में 297 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. वैभव जब बैटिंग के लिए उतरे , तब पहली ही गेंद पर उनका कैच ड्रॉप हो गया.इसके बावजूद भी उनका इंटेट नहीं बदला.वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे. उनका फोकस बड़ा स्कोर बनाने पर था और उन्होंने इसमें सफलता भी पाई. वैभव ने इसका श्रेय अपने पिता को दिया जिन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए उसपर नजदीकी निगरानी रखी और उसका ध्यान इधर उधर नहीं भटकने दिया.

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वैभव ने मैच के बाद कहा कि वह इस ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलकर टीम के स्कोर को पहाड़नुमा बनाने चाहते थे क्योंकि उन्हें पता था कि इस स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है और विकेट भी बल्लेबाजों का साथ दे रही थी. उन्होंने कहा कि यह टी20 मैच था और मैं बस अपना नैचुरल गेम खेलना चाहता था. मैंने उसी को बैक किया.पहली गेंद पर ड्रॉप होने के बावजूद मैंने यही सोचा था कि मैं अपना इंटेट नहीं चेंज करूंगा. क्योंकि इस ग्राउंड पर बड़ा स्कोर चाहिए था.मैंने वही कोशिश की कि अपने शॉट्स को बैक करूं.

वैभव सूर्यवंशी ने पिता को दिया श्रेय.

View this post on Instagram

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj