Vaibhav suryavanshi Asia Cup Rising Stars IND A vs Oman: 14 साल के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एशिया कप राइजिंग स्टार में ओमान के खिलाफ सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए.

Last Updated:November 18, 2025, 22:13 IST
Vaibhav suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 में इंडिया ए के लिए ओमान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चल पाया. वैभव सूर्यवंशी मुकाबले में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ में भी मुश्किल परिस्थियों में 45 रन बनाए थे, लेकिन ओमान के खिलाफ वह कमाल नहीं दिखा सके.
वैभव सूर्यवंशी की इंडिया ए के लिए तूफानी बैटिंग
दोहा: यूएई के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी बैक टू बैक दो मैचों में फ्लॉप हो गए हैं. एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में ओमान के खिलाफ वैभव सिर्फ 12 रन ही बना पाए. इंडिया ए के लिए वैभव ने टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. यूएई के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद वैभव ने पाकिस्तान शाहीन के सामने भी 45 रनों की बनाए थे. हालांकि, इस मैच में इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में ओमान के खिलाफ इंडिया ए के लिए करो या मरो के मैच में वैभव ने जल्दबाजी दिखाते हुए अपना विकेट गंवा दिया. ओमान के खिलाफ अपनी पारी में वैभव ने एक भी सिक्स भी नहीं लगाए, लेकिन दो चौका उनके खाते में जरूर आया. बता दें कि इस मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी की खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन ओमान के खिलाफ उनके जल्दी आउट होने से फैंस जरूर निराश हुए होंगे.
ओमान की टीम ने बनाए 135 रन
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो ओमान की टीम ने इंडिया ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की टीम ने सधी हुई शुरुआत जरूर की थी, लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसे रखा, जिससे ओमान की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.
ओमान की तरफ से बल्लेबाजी में वसीम अली ने सबसे ज्यादा 45 गेंद में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अलावा हम्माद मिर्जा ने 16 गेंद में 32 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इंडिया ए के लिए गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा विजयकुमार विश्यक, नमन धीर और रमनदीप सिंह के खाते में एक-एक विकेट आया.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 22:13 IST
homecricket
वैभव सूर्यवंशी को ये क्या हो गया! तूफानी शतक के बाद बल्ला शांत



