Sports

Vaibhav Suryavanshi brother Ujjwal suryavanshi:धागा खोल दिया… वैभव सूर्यवंशी ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, बड़े भाई बोले- मटन का गुस्सा गेंदबाजों पर निकाला

Last Updated:November 15, 2025, 22:36 IST

Vaibhav Suryavanshi brother Ujjwal suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी का कहना है कि उनके छोटे भाई ने यूएई के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. वैभव पहली बार इंडिया ए की ओर से एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में खेल रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 42 गेंदों पर 144 रन की रिकॉर्ड पारी खेल अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई. उज्ज्वल अपने छोटे भाई की शानदार बैटिंग को देखकर गदगद हैं. वैभव ने डाइट पर फोकस के लिए अपना पसंदीदा मटन खाना छोड़ दिया है. उज्जवल ने कहा कि वैभव ने मटन का गुस्सा गेंदबाजों पर उतारा. धागा खोल दिया... वैभव के बड़े भाई बोले- मटन का गुस्सा गेंदबाजों पर निकालावैभव सर्यवंशी के भाई ने अपने छोटे भाई के लिए कही ये बात.

नई दिल्ली. बिहार में 14 नवंबर को एक ओर जहां नीतीश कुमार गर्दा उड़ा रहे थे तो, दूसरी ओर बिहार से कई किलोमीटर दूर वैभव सूर्यवंशी यूएई के गेंदबाजों के धागे खोल रहे थे. नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज की वहीं वैभव ने अपनी रिकॉर्ड पारी से टीम को बड़ी जीत दिलाई. वैभव के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी का कहना है कि नीतीश जी गर्दा उड़ा रहे थे और मेरे भाई ने एकदम धागा खोल दिया. उज्जवल के छोटे भाई वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में यूएई के खिलाफ अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली. भारत ने इस मुकाबले को 148 रन के भारी अंतर से अपने नाम किया.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ग्रैजुएशन कर रहे हैं. उनके लिए 14 नवंबर दोहरी खुशी का दिन था. उज्ज्वल ने पहली बार वोटिंग की थी. वह इस बात को लेकर खुश थे कि उनका वोट देना सफल रहा. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने 243 विधानसभा सीटों में से 202 सीटों पर भारी जीत दर्ज की. शाम को बिहार के समस्तीपुर के युवा वैभव सूर्यवंशी ने चयनकर्ताओं और शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को याद दिलाया कि वह तैयार बैठे हैं.

वैभव सर्यवंशी के भाई ने अपने छोटे भाई के लिए कही ये बात.

उज्ज्वल सूर्यवंशी सुबह से टीवी से चिपके थेउज्ज्वल सूर्यवंशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में कहा, ‘हम सुबह से ही टीवी से चिपके हुए थे. यह पहली बार था जब मैंने किसी चुनाव में वोट दिया था. और जिस उम्मीदवार को मैंने वोट दिया था, उसे जीतते देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. फिर शाम को वैभव ने यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. शुक्रवार को यह दोहरी खुशी थी.’ वैभव ने ओवरऑल मेंस टी20 मैचों में ज्वॉइंट रूप से पांचवां और किसी भारतीय का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. उनके दूसरे टी20 शतक में 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे.

वैभव सूर्यवंशी ने मटन प्रेम को त्यागावैभव सूर्यवंशी जब जब चौका जड़ रहे थे, तब उनके बड़े भाई उज्जवल निराश हो जाते थे. क्योंकि उन्हें लगता था कि वैभव उस गेंद पर दो रन बना रहा है. मतलब वह छक्के की सोच रहे थे. वैभव को मटन और चावल बहुत ज्यादा पसंद है. उज्ज्वल ने हंसते हुए कहा, ‘ क्रिकेट में आने के बाद वह अपने खानपान पर और ध्यान केंद्रित करने लगा है. उसने अपने मटन प्रेम को त्याग दिया है. डाइट की वजह से वह अब मटन नहीं खा रहा, इससे वह नाराज है. इसका खामियाजा गेंदबाज भुगत रहे हैं. वह मटन का गुस्सा गेंदबाजों पर निकाल रहा है. इस साल की शुरुआत में सबसे कम उम्र के आईपीएल खिलाड़ी और शतक बनाने वाले 14 वर्षीय ओपनर ने यूएई के खिलाफ 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 15, 2025, 22:36 IST

homecricket

धागा खोल दिया… वैभव के बड़े भाई बोले- मटन का गुस्सा गेंदबाजों पर निकाला

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj