Vaibhav Suryavanshi catch controversy: वैभव सूर्यवंशी के आउट होते ही पाकिस्तान के खिलाफ बदल गया मैच, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

Last Updated:November 17, 2025, 08:08 IST
वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स में खेली 28 गेंद में 45 रन की पारी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में धमाकेदार शतक जमाने के बाद रविवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स में पाकिस्तान के गेंदबाजों को भी जमकर धोया. ग्रुप बी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जबरदस्त पावर-हिटिंग कर रहे इस बैटर को एक विवादित फैसले ने वापस जाने पर मजबूर कर दिया. चौके छक्के लगाकर 160 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे वैभव ने संभलकर शुरुआत करने के बाद लय पकड़ी ही थी वो आउट हो गए. थर्ड अंपायर ने अगर भारत के हक में फैसला दिया होता तो मैच का नक्शा वैभव अकेले ही बदल देते. उनके आउट होने के बाद 136 रन पर भारतीय पारी सिमट गई और पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के अपने दूसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने धीमी शुरुआत जरूर की थी लेकिन धीरे धीरे वो लय में आ रहे थे. पाकिस्तान के गेंदबाजों पर बेखौफ होकर हमला बोलते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाकर महज 28 बॉल पर उन्होंने 45 रन बना डाले. जब वो अपने असली रंग में आ रहे थे तभी बाउंड्री पर लपके गए विवादित कैच ने वापसी का फरमान सुना दिया.
Vaibhav Sooryavanshi, effortlessly elite 🤩



